इंग्लैंड ने दूसरे ट्वेंटी-20 में पाकिस्तान को 45 रन से दी शिकस्त

खेल

मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में आज रविवार को पाकिस्तान को 45 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सका। मोइन अली को उनके आलराउंड प्रदर्शन (16 गेंदों पर 36 रन और 2 विकेट) के कारण मैन आफ द मैच दिया गया।

लीड्स में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 59 रनों की पारी कप्तान जोस बटलर ने खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की पारी में 8 छक्के और 21 चौके लगे। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 37 रनों की पारी ओपनर मोहम्मद रिजवान ने खेली। वहीं शादाब खान ने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार पारी खेलते हुए 3 छक्कों और दो चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 36 रन बनाए।

टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता। लेकिन उन्होंने गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड को पहले खेलने का मौका दिया। ओपनर जेसन रॉय 10 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। डेविड मलान एक रन, जॉन बेयरस्टॉ 13 रन, टॉम करेन 9 रन, क्रिस जॉर्डन 14, आदिल राशिद 2 और पर्किंसन 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

Back to Top