अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई से छेड़छाड़, बाल बाल बचे 30 नवजात

मध्यप्रदेश

जबलपुर के शासकीय रानी दुर्गावती महिला अस्पताल एलगिन में ऑक्सीजन सप्लाई में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। देर रात अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड जिसमें नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन पर रखा जाता है उस वार्ड में सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन लाइन में छेड़छाड़ की गई जिस वजह से ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगा। वार्ड में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने जब ऑक्सीजन के गिरते हुए लेवल को देखा तब उन्होंने तुरंत टेक्नीशियन को बुलाकर मरम्मत कराई। स्टाफ की सजगता की वजह से वार्ड में भर्ती 30 नवजात शिशुओं की जान बच गई। 

 

दरअसल, अस्पताल में ऑक्सीजन वाल्व से छेड़छाड़ की गई थी जिस वजह से ऑक्सीजन लीक हो रही थी और वार्ड में इसका लेवल कम हो गया था।

 

अस्पताल चिकित्सकों का मानना है कि यह मामला ऑक्सीजन सप्लाई से छेड़छाड़ का है लेकिन अस्पताल प्रबंधन अब इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है और मामले को जांच कमेटी के हवाले कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. खरे ने कहा है कि दोबारा ऐसी घटना ना हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 

Back to Top