इन दिग्गजों के बिना ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

खेल

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई दिग्गजों के बिना ही श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी थी।

अब क्रिकेट प्रशंसक ये भी जानना चाहेंगे कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के मैच जुलाई में किन तारीखों को होंगे। इन दोनों ही सीरीज को लेकर जो प्रारम्भिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार, भारत और श्रीलंका आपस में पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इस दौरे के लिए टीम इंडिया जुलाई की शुरुआत में ही श्रीलंका चली जाएगी। खबरों के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम में एकदिवसीय मैच 13, 16 और 19 जुलाई और टी-20 मैच 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।
श्रीलंका दौर के लिए भारतीय टीम 5 जुलाई को पहुंच सकती है। इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका में 7 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। हालांकि अभी तक इस सीरीज के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Back to Top