कोरोना वायरस के कारण पहली बार आईपीएल बीच में ही करना पड़ा स्थगित

खेल

कोरोना वायरस के कारण पहली बार आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है। यानी आईपीएल का 14वां संस्करण दो चरणों पूरा होगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार होगा जब आईपीएल का एक संस्करण दो चरणों में पूरा होगा।

कई टीमों के खिलाडिय़ों के कोरोना से पॉजिटिव होने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल-14 के दौरान किन खिलाडिय़ों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कोरोना का शिकार हो गए थे। वहीं डैनियल सैम्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा, केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, केकेआर के ही संदीप वॉरियर, नीतिश राणा, अक्षर पटेल कोरोना का शिकार हो गया है। वहीं टीमों की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे कई दिग्गज भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें किरन मोरे, लक्ष्मीपति बालाजी और माइकल हसी शामिल हैं।

Back to Top