भागवत के ट्विटर अकाउंट को फिर से मिला ब्लू बैज

देश

उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फिर से ट्विटर कंपनी की ओर से वैरिफाइड कर दिया गया है। कुछ ही देर में मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट पर भी ब्लू बैज फिर से लौट आया है। दरअसल भारत सरकार के आईटी नियम ट्विटर द्वारा अभी तक नहीं माने गए हैं। ट्विटर सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन नए आईटी नियमों का विरोध कर रहे हैं।


ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच आईटी नियमों को लेकर तकरार लगातार बढ़ रही है। ट्विटर ने पहले देश के उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के पर्सनल अकाउंट को अनवैरिफाइड करते हुए ब्लू बैज हटा दिया था। फिर सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद इसे कुछ ही देर में फिर से वैरिफाइड करते हुए ब्लू टिक प्रदान कर दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच विवाद छिड़ा हुआ है।

Back to Top