सतना में एक बाघ की लाश बरामद, रहस्यमयी स्थितियों में हुई मौत

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना में एक बाघ की लाश बरामद हुई है। बाघ की मौत बेहद रहस्यमयी स्थितियों में हुई है, जिसके कारण वन विभाग की टीम, पुलिस और डॉक्टर बाघ की मौत पर शिकार की आशंका जताई है। बता दें यह मामला सतना के मझगंवा रेंज के अमरिती बीट का है, जहां सोमवार को वन विभाग को बाघ की लाश मिली है।

वन विभाग की आशंका, बाघ को करंट लगाकर मारा
वहीं वन विभाग ने ऐसी आशंका जाहिर की है कि बाघ को करंट लगाकर मारा गया है, हालांकि विभाग ने अभी इस मामले पर मौन धारण कर रखा है और कुछ भी कहने से कतरा रहा है और मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाघ की लाश मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है और विभाग रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कार्यवाही करने की बात कह रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद ही बाघ की मौत का कारण होगा ज्ञात
शव बरामद होने के बाद विभाग ने चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे वेटनरी के डॉक्टर्स ने बाघ की मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बाघ का पोस्टमार्टम वन विभाग के अफसरों की उपस्थिति में किया जाएगा, ताकि किसी भी किस्म की गड़बड़ी न हो। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद बाघ की मौत का असली कारण सामने आ जाएगा और इसी के बाद कुछ कहा जा सकता है।

Back to Top