सूरत की इमारत में लगी भीषण आग, लगभग 15 बच्चों की मौत, 100 घायल

देश

सूरत की एक इमारत में भीषण आग लग गई है और जान बचाने के लिए लोग उस इमारत से कूद गए। फिलहाल खबर आ रही है कि बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं बता दें कि दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हालांकि आग की वजह से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 12 शवों को उन लोगों ने देखा है। लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

आग लगने की वजह अज्ञात
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के दूसरे तल पर कोचिंग क्लास चल रहा था। जिस वक्त इमारत में आग लगी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे। दमकल विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल आग लगने की वजह के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। इमारत में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में लोग दहशत में आ गए और इधर उधर भागने लगे।

पीएम मोदी ने जताई चिंता
इमारत में भीषण आग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि दुख की घड़ी में वो पीड़ित परिवार के साथ है। वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द स्वस्थ हों। उन्होंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहा कि वो पीड़ितों को तुरंत सहयोग मुहैया कराएं।

स्थानीय अधिकारियों का क्या है कहना
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक आग किस वजह से लगी इसकी जांच कराई जाएगी। अभी फिलहाल प्रशासन की पहली प्राथमिकता आग की चपेट में आए लोगों को इमारत से सुरक्षित निकालना है। सूरत की सभी एजेंसियां मौके पर है और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।

 

Back to Top