IPL 2024 में तिलक वर्मा ने अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

खेल

भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के 38वें मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिय में नौ विकेट से हार सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच में टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेल सभी का दिल जीता। उन्होंने मैच में 38 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी फिफ्टी ठोकी।

 

मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। तिलक वर्मा ने आईपीएल में 1000 रन इस पारी के माध्यम से पूरे किए। वह अब ये उपलब्धि हालिस करने वाले युवा बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने 21 साल और 166 दिन की उम्र में आईपीएल में 1000 रन पूरे किए।

 

इस मामले में अभी तक रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल में अपने एक हजार रन पूरे किए हैं। 21 साल 130 दिन की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी।

Back to Top