T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेंगे कप्तानी

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण समाप्त होने के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबान में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए लिए टीमों का ऐलान होना शुरू हो चुका है। आईपीएल संस्करण के बीच में ही न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कीवी टीम की कप्तानी अनुभवी क्रिकेटर केन विलियमसन को सौंपी गई है।

केन विलियमसन अभी इंडियन प्रीमियर लीग गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा है। आईसीसी की ओर से विश्व कप टीम का ऐलान करने के लिए डेडलाइन 1 मई रखी है। इस टूर्नामेंट के लिए कीवी टीम का आज ही ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 1 जून से अमेरिका और कैरेबियाई देशों में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम अपने अभियान की शुरुआत गुयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ सात जून को करेगी। कीवी टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में जगह मिली है। 

कीवी टीम की विश्व कप टीम में केन विलमयसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और डेरिल मिचेल जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को जगह मिली है। वहीं मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र जैसे युवा भी टीम का हिस्सा हैं। रचिन रवींद्र ने भारत में खेले गए गत विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी का लिद जीता था। वह अभी आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। 

 विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, और टीम साउदी।

Back to Top