राजस्थान को 1 रन से हराकर सनराइर्ज हैदराबाद ने दर्ज की टूर्नामेंट में छठवीं जीत

खेल

आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए। इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 200 रन ही बना सकी।

अन्तिम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन रोवमैन पॉवेल इस गेंद पर आउट हो गए है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने 16वें ओवर में केवल 3 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने अपना अगला ओवर भी अच्छा निकाला था।

कंमिस ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग को आउट कर हैदराबाद की जीत की उम्मीद जगा दी थी। रियान पराग 49 गेंदों में 77 रन ही बना सके। मैच में कमिंस ने चार ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट लिए। 

राजस्थान रॉयल्स को अन्तिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में केवल 11 रन ही बना सकी। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को पवेलियन की राह दिखाई। 

आपको बता दें कि पैट कमिंस को सनराइर्ज हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में 10 मैचों में 12 विकेट हासिल हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 3 विकेट रहा है। उनका कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उनकी टीम हैदराबाद अभी तक 10 मैचों में 6 मैच दर्ज कर चुकी है। 

Back to Top