शहड़ोल के सरकारी स्कूल में बच्चों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने...

मध्यप्रदेश

शहड़ोल जिले के बुढा़र स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मामला इतना संवेदनशील था की थानें तक पहुंच गया, लेकिन बच्चों को न्याय मिलने के पहले ही मामला थानें से रफादफा कर दिया गया। बच्चों के मन की पीड़ा मन में ही रह गई और साथ ही डर भी कि कहीं उन्हें फिर से शिक्षा के इस मंदिर में मारापीटा ना जाये।

शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने
शहडोल जिले के बुढा़र के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के साथ एक शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बुढा़र के इस उत्कृष्ट विद्यालय में सैंकड़ो बच्चे पढ़ाई करते हैं। अनुशासन इतना है कि इस विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिला है लेकिन एक सप्ताह पहले एक शिक्षक की करतूत ने विद्यालय के उत्कृष्ट व्यवस्था कि पोल खोल दी और ऐसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से निकलकर एक शिक्षक कि शिकायत करनें थानें पहुंच गये।

स्कूल में बच्चों से हो रहा अभद्र भाषा का प्रयोग
बच्चों नें थाने में बताया कि उनके स्कूल में पीटीआई के पद पर पदस्थ राजकुमार गुप्ता नाम के शिक्षक बिना किसी कारण के उनकी जमकर पिटाई करते हैं। इतना ही नहीं बच्चों से अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हैं। बच्चों के यह सब सहनें कि क्षमता खत्म हो गई तो सभी अपनी आपबीती लेकर थानें पहुंच गये। बच्चों के थानें पहुंचने कि भनक जैसे ही स्कूल के प्रिंसिपल को लगी वह भी थानें पहुंचे और बच्चों को पहले समझाया और अभिभावकों पर दबाव बनाया कि ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करेंगे मामले की जांच
अभिभावक डर व भविष्य के खतरे को देख बिना कुछ कहे ही वापस तो आ गये लेकिन उन्हें अब भी डर है कि उनके बच्चों के साथ पीटीआई राजकुमार गुप्ता मारपीट करेंगे। जब पूरे मामले कि शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि कमेटी गठित कर जांच कराई जायेगी लेकिन मामले कि जानकारी लगते ही राजकुमार गुप्ता छुट्टी लेकर गायब हो गये।

Back to Top