"भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण" PM modi

देश

सीमा विवाद एवं अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत और चीन के बीच एक बार फिर कलह बढ़ती जा रही है। भारत का प्रयास है कि चीन के साथ सभी मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल किया जाए। इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और चीन के बीच स्थिर एवं शांतिपूर्ण संबंध पूरे क्षेत्र और विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि राजनयिक एवं सैन्य स्तरों पर द्विपक्षीय बातचीत के जरिए दोनों देश अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने में सक्षम होंगे। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी एक अमेरिकी पत्रिका के साथ इंटरव्यू के चलते की। 

वही मोदी का साक्षात्कार प्रकाशित करने के साथ ही पत्रिका ने उनको अपने कवर पर भी स्थान दिया है। इंदिरा गांधी के पश्चात् वह ऐसे दूसरे भारतीय पीएम हैं, जिन्हें इस वैश्विक समाचार पत्रिका ने यह सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव, पाकिस्तान के साथ संबंध, क्वाड, राम मंदिर और लोकतंत्र समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की है। इस के चलते प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हमें अपनी सीमाओं पर लंबे वक़्त से चली आ रही स्थिति का तत्काल समाधान निकालने की जरुरत है। भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न सिर्फ दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र और विश्व के लिए महत्वपूर्ण हैं।

पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि उन्होंने वहां के पीएम को पदभार संभालने पर बधाई दी है। उनसे कहा है कि भारत ने हमेशा आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने का समर्थन किया है। चीन और क्वाड के बारे में चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत एवं चीन कई समूहों के सदस्य हैं। उन्होंने कहा,"हम अलग-अलग समूहों में मौजूद हैं। क्वाड का उद्देश्य किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। एससीओ, ब्रिक्स एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की तरह क्वाड भी समान विचारधारा वाले देशों का एक समूह है, जो सकारात्मक एजेंडे पर काम कर रहा है।"

बता दे कि, क्वाड के सदस्य देशों में भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं जापान समिल्लितहैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने को लेकर होने वाली आलोचना पर मोदी ने कहा कि मैं आपसे कहूंगा कि आप स्वयं वहां जाइए। वहां जमीनी स्तर पर हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को देखिए। मैं क्या कह रहा हूं या कोई अन्य क्या कह रहा है, इस पर मत जाइए। मैं बीते महीने ही जम्मू-कश्मीर गया था। पहली बार लोगों के जीवन में नई उम्मीद जगी है। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के महत्व पर मोदी ने कहा कि श्रीराम का नाम हमारी राष्ट्रीय चेतना पर अंकित है। उनके (प्रभु श्री राम) जीवन ने हमारी सभ्यता में विचारों एवं मूल्यों की रूपरेखा बनाई है। उनका नाम हमारी पवित्र भूमि में हर तरफ गूंजता है। 

आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का वादों को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकार्ड है। उन्होंने कहा, दूसरे कार्यकाल के अंत तक बहुत अधिक लोकप्रिय सरकारें भी समर्थन खोने लगती हैं। दुनिया में बीते कुछ सालों में सरकारों के प्रति असंतोष भी बढ़ा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विदेश यात्रा करने की अपनी उत्सुकता एवं भारतीय प्रवासियों के साथ लंबे जुड़ाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात का सीएम बनने से पहले ही अमेरिका के 29 प्रदेशों की यात्रा कर ली थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अपनी यात्राओं की योजना सावधानी से बनाते हैं और अक्सर मानचित्र का इस्तेमाल करते हैं। अमेरिका में प्रवासी भारतीय अक्सर विभिन्न स्थानों की खोज में उनकी सहायता करते हैं।

Back to Top