राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष पद को लेकर संशय बरकरार, पीएम मोदी ने कही ऐसी बात

देश

एक देश, एक चुनाव पर बात करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को 19 जून को निमंत्रित किया है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने कहा है कि जिन राजनीतिक पार्टियों के अध्‍यक्ष नहीं हैं, वे अपने प्रतिनिधि को पहुंचाएं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्‍तीफे के संदर्भ में उपजे भ्रम को देखते हुए पीएम मोदी का यह बयान बेहद अहम् माना जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्‍यक्ष पद पर बने रहने को लेकर संशय बरकरार
हालांकि कुछ लोग इस बयान को भाकपा और माकपा जैसे सियासी दलों के संदर्भ में भी जोड़कर देख रहे हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वामदलों में पार्टी के प्रमुख का पद नहीं होता है। हालांकि 17 जून से संसद का सत्र आरंभ होने जा रहा है। किन्तु राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष पद पर बने रहने को लेकर संशय बरकरार है।

पीएम मोदी ने किया सर्वदलीय बैठक का नेतृत्व
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक का नेतृत्व किया और एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर तथा अन्य अहम् विषयों पर चर्चा करने के लिए 19 जून को सभी पार्टियों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने कहा है कि लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे हैं और लोकसभा का प्रथम सत्र नये उत्साह और सोच के साथ आरंभ होना चाहिए।

Back to Top