केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया ‘प्रवासी नेता’

देश

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर मंगलवार को हमला बोलते हुए उन्हें ‘प्रवासी नेता’ करार दिया है। जोशी ने आगे कहा कि एक समय अपने परिवार के गढ़ अमेठी के लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद राहुल गांधी ने केरल में शरण ली है।

जोशी ने सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर राहुल पर निशाना साधा और दावा किया कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने अलग-अलग रुख अपनाया था। केरल के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में राज्य की वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गांधी से सबरीमला मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने के लिए कहा है। ईसाई वोटर्स को आकर्षित करने की कोशिश करते हुए जोशी ने राज्य में कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम द्वारा ‘‘इस्लामी कट्टरपंथियों का तुष्टिकरण’’ किए जाने का हवाला देते हुए तुर्की में हागिया सोफिया चर्च को मस्जिद में तब्दील करने के मुद्दे को उठाया।

इस बारे में उन्होंने कांग्रेस की सहयोगी मुस्लिम लीग के एक नेता के बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन के आपत्तिजनक फैसले की प्रशंसा की थी। भाजपा की ‘विजय यात्रा’ के लिए तैयारियों के बारे में बताते हुए जोशी ने दावा किया कि राहुल गांधी ‘‘प्रवासी नेता’’ हैं, जिन्होंने यूपी में अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार जीतने के बाद भी वहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

Back to Top