मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

मध्यप्रदेश

कोरोना संक्रमण की सावधानियाँ बरतने के लिए माना आभार 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीय की शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि आज के पवित्र दिन हमारे यहाँ विवाह करना शुभ माना जाता है। परन्तु कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैंने अपने भांजे-भांजियों से अभी पाणिग्रहण संस्कार नहीं करने का अनुरोध किया था। इस आग्रह को मानने के लिए सभी का आभार। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर अपनी यह भावनाएँ व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की परिस्थतियों के कारण इस शुभ दिन का लाभ नहीं ले सकने वाले भांजे और भांजियों से क्षमा मांगते हुए कहा है कि जान है तो जहान है। यही सहयोग और समन्वय के भाव से हम स्वस्थ मध्यप्रदेश के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

Back to Top