मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नव रात्रि , बैसाखी, चेटीचंड, गुड़ी पड़वा पर्व पर नागरिकों को दी बधाई

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि पर्व, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, चेटीचंड, विशु, युगादि और बिहू पर्व के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत के अलग-अलग प्रांतों और अंचलों में पर्व के भिन्न-भिन्न नाम हैं, लेकिन सभी पर्व आमजन को उमंग से भर देते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ये पर्व हमारी पुरातन संस्कृति, पारंपरिक उल्लास और प्रसन्नता की अभिव्यक्ति का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह किया है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों के साथ परिवार स्तर पर ही त्यौहार मनाए जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल डिस्टेंसिंग और सादगी के साथ पर्वों को प्रतीक स्वरूप मनाने का अनुरोध भी किया है।

Back to Top