टिड्डी प्रकोप के नियंत्रण में कोई कोताही ना बरतें : मंत्री श्री पटेल

मध्यप्रदेश

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कलेक्टरों से कहा है कि वे टिड्डी दल के प्रकोप से किसानों की फसलों को बचाने में कोई कोर कसर बाकी ना रखें। उन्होंने बताया कि आज 36 जिलों के कलेक्टरों को टिड्डी प्रकोप से नियंत्रण के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि इस राशि का उपयोग टिड्डी नियंत्रण के लिए  दवाइयां, स्प्रे एवं अन्य कारगर उपायों के लिए कर सकते हैं। नीमच एवं मंदसौर जिले को 6-6 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। मुरैना को चार लाख रुपए की राशि एवं अन्य जिलों को तीन-तीन लाख रुपए की राशि जारी की गई है।

Back to Top