MP के राजस्व मंत्री ने अफसरों को रिश्वत को लेकर दी चेतावनी....बोले.. 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा

मध्यप्रदेश

सीहोर: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र इछावर के MLA करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर निरंतर ख़बरों में बने हैं। मंत्री का कहना है कि न खाऊंगा, न ही खाने दूंगा। पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे और किसानों की परेशानियों का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे। यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो छोड़ा नहीं जाएगा।  

 

सीहोर जिले के आष्टा में मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा, मैंने अफसर कर्मचारियों से कह दिया है कि हर कार्य ईमानदारी से होना चाहिए। पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे एवं किसानों की परेशानियों का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे। राज्य की मोहन यादव सरकार में मंत्री करण सिंह वर्मा ने आगे कहा, अफसरों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि परिवार की भांति समझकर कार्य करें। हर कार्य ईमानदारी से होना चाहिए, यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो बक्शा नहीं जाएगा, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। 

 

 

वही अब सोशल मीडिया पर भी मंत्री के बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी मोहन यादव मंत्रिमंडल के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से अफसर कर्मचारियों को चेताते हुए कहा था कि 'पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधा सस्पेंड करूंगा।'   

Back to Top