मध्य प्रदेश से अयोध्या पहुंचे रघुवंशी समाज के लोग, रामलला के किए दर्शन

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश से आए रघुवंशी समाज के हज़ारों लोगों ने अयोध्‍या में रामलला के दर्शन किए। इसके बाद इन लोगों ने दावा किया कि वे भगवान श्री राम के वंशज हैं। ये लोग इक्षाकु वंश के रघुवंशी समाज से ताल्लुक रखते हैं। भगवान राम भी इक्षाकु वंश के रघुवंशी थे। इस वक़्त शीर्ष अदालत में अयोध्या मुद्दे को लेकर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय में भगवान राम के वंशजों का उल्लेख किया गया था।

ऐसे में इन रघुवंशियों का दावा है कि वे श्री राम के वंशज हैं और उनके वंशज होने का इनके पास अभिलेखीय प्रमाण भी मौजूद है। अयोध्या में रघुवंशी समाज के लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं। हजारों की तादाद रघुवंशी अपने को राम के वंशज होने का दावा कर रहे हैं। रघुवंशी समाज के लोग मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए हुए हैं। इनका दावा है कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा परीक्षा पास की है।

उनका कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय में भगवान राम के वंशज होने का प्रमाण मांगा गया है। हमारे पास भगवान राम के वंशज होने का प्रमाण मौजूद है। उन्‍होंने दावा किया कि अयोध्‍या में रामलला के मंदिर निर्माण का काम वे लोग करेंगे। रघुवंशी समाज के लोग 6 सितंबर को छिंदवाड़ा से रवाना हुए थे। शीर्ष अदालत में वह खुद को रघुवंशी होने का दावा पेश करने से पहले अयोध्‍या के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।

Back to Top