मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश

आज मध्यप्रदेश अपना 66वां स्थापना दिवस मना रहा है। आप सभी जानते ही होंगे कि मध्यप्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और आज 01 नवंबर 2021 को इस राज्य का 66वां स्थापना दिवस है। ऐसे में हर तरफ से मध्यप्रदेश को बधाइयां मिल रहीं हैं। आज 66वें स्थापना दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इन सभी के बीच "मध्यप्रदेश स्थापना दिवस" के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने खास ट्वीट किया है।

आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में वह लिखते हैं- 'मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई। हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्रतम गति से गतिमान हो, हम सब मिलकर प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान दें। आइये, नवनिर्माण में जुट जायें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "आप सभी प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश राज्य के 66वें गौरवशाली स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

इसी के साथ MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है और लिखा है, 'सभी प्रदेशवासियों को देश के दिल यानि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।' वहीं इन दोनों के अलावा MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, 'प्रदेशवासियों को हिंदुस्तान के हृदयप्रदेश मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। आओ, आज हम संकल्प लें कि हम मप्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन, सुरक्षा, सद्भावना और संस्कृति का पर्याय बनाने के अधूरे सफ़र को जल्द पूरा करेंगे। आओ बनायें मध्यप्रदेश।'

आप सभी को बता दें कि एक नवंबर 1956 को अस्तित्व में आया मध्य प्रदेश कभी मध्य भारत में आता था, लेकिन 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद देश की सभी रियासतों को स्वतंत्र भारत में मिलाकर एकीकृत किया गया। वहीं 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश ने एक अलग राज्य का दर्जा प्राप्त किया था।

Back to Top