जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं मोदी: Rahul Gandhi

देश

पहले चरण में देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नहीं। 

गौरतलब है कि पहले चरण में राजस्थान सहित कई राज्यों में वोटिंग कम हुई है। माना जा रहा है कि वोटिंग कम होने से कांग्रेस को लाभ मिल सकता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव परिणाम चार जून को आएगा। 

Back to Top