पश्चिम बंगाल के चुनावों में अब 'मिथुन दा' की एंट्री

देश

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान में अब 'मिथुन दा' की भी एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती आखिरकार 25 मार्च से भाजपा के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को परेड ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा की सदस्यता ली थी। तभी से उनके पार्टी के लिए प्रचार करने की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी और अब प्रथम चरण के चुनाव से केवल 2 दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती जंगल महल से भाजपा के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहे प्रथम चरण के चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन 25 मार्च ही है। ऐसे में अंतिम दिन मिथुन को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला देरी से लिया गया नजर आता है। 7 मार्च को पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा मिथुन का फायदा उस तरह से नहीं उठा सकी, जिस प्रकार से उसे उठाना चाहिए था। हालांकि इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि वो शूटिंग में व्यस्त थे।

25 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती जंगल महल के बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिले में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे। 25 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती 4 रोड शो करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल होने के बाद से ही शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। अब जब वह फ्री हुए हैं तो पार्टी ने उनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार में करने का निर्णय लिया है।

Back to Top