Market Update: सोना और सेंसेक्स दोनों के भाव आसमान पर!

व्यापार

शेयर बाजार और सोना में से किसमें निवेश करना बेहतर होगा? क्या मौजूदा दौर में आप भी इस दुविधा में हैं? ऐसे समय में जब गोल्ड और सेंसेक्स दोनों ही अपने अपने सेगमेंट में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, आप अपनी गाढ़ी कमाई को कहां लगाएं? निश्चित तौर पर आप भी इस तेजी का फायदा लेना चाहती होंगी, भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्या फैसला सही होगा?

देखा जाए तो इक्विटीज और गोल्ड दोनों ने ही अपने अपने वर्ग विशेष में पिछले एक साल ही नहीं, पांच और दस साल में अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि एक दिलचस्प बिहेवियर भी देखा गया, जब शेयर बाजार लड़खड़ाता है तो लोग गोल्ड में निवेश की ओर भागते हैं. सोना अपेक्षाकृत सुरक्षित निवेश माना जाता है. मगर यदि गौर करें तो लॉन्ग टर्म में निवेश के दोनों विकल्पों ने बेहतरीन रिटर्न दिया है. ऐसे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं, निवेश को लेकर क्या होनी चाहिए आपकी रणनीति:

सोना, चांदी, निफ्टी 50, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी, मिंट की रिपोर्ट में दिए आकंड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2024 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. यदि इन्हें ईयर-टू-डेट (YTD) से कंपेयर करें तो पता चलता है कि गोल्ड ने 13 फीसदी और चांदी ने 8 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. निफ्टी 50 इंडेक्स 2024 में 4.65 फीसदी और बीएसई सेंसेक्स 3.83 फीसदी जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स ने करीब 1.56 फीसदी की तेजी दर्ज की है. प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों में निफ्टी 50 इंडेक्स 2024 में 4.65 प्रतिशत बढ़ा है, बीएसई सेंसेक्स 3.83 प्रतिशत बढ़ा है जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स इस साल लगभग 1.56 प्रतिशत बढ़ा है. जाहिर है कि इन्होंने 2024 में एक नया शिखर छूने के बावजूद सोने और चांदी ने YTD टाइम में शेयर मार्केट के बेंचमार्क सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है.

Back to Top