किसानों के हक का पैसा जो सरकारी खजाने में जमा होना था, वो नेताओं के घर चला गया : कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि डेमोक्रेसी के नाम पर देश में कुछ ऐसे लोग है जो भारत के लिए खतरनाक है। विजयवर्गीय विजयदशमी के मौके पर इंदौर में आरएसएस के पथ संचलन में शामिल हुए थे। मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो हमारे देश में रहकर पाकिस्तान के जयकारे लगाते हैं, इन्हें जवाब देना जरूरी है।

कमलनाथ सरकार पर भड़के विजयवर्गीय..
वहीं कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार के पास दो नम्बर का पैसा,शराब,अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से की गई अवैध कमाई है। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि किसानों के हक का पैसा जो सरकारी खजाने में जमा होना था, वो नेताओं के घर चला गया, इसलिए प्रदेश में मुआवजा नहीं बंट पा रहा है। वहीं पेंशन घोटाले की जांच को लेकर कमलनाथ सरकार पर विजयवर्गीय जमकर भड़के और कहा कि जिसे जो उखाड़ना है उखाड़ लें।

आज वायुसेना दिवस पर भारत को बड़ी सौगात मिली है...
हालाँकि भारत को राफेल मिलने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया और कहा कि आज वायुसेना दिवस पर भारत को बड़ी सौगात मिली है इससे सेना का मनोबल बढ़ेगा। वहीं महापौर का चुनाव सीधे तौर पर न कराए जाने के अध्यादेश को लेकर भी विजयवर्गीय ने सरकार पर निशाना साधा और इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विचारों की हत्या बताया। विजयवर्गीय का कहना है कि राजीव गांधी के विचार थे कि पंचायत राज सशक्त हो।

Back to Top