भारत के जज 'दलवीर भंडारी' बने इंटरनेशनल कोर्ट के चीफ जस्टिस

देश

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी के इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) के मुख्य न्यायाधीश बनने की खबर मंगलवार को वायरल हो गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बधाइयां आने लगी। बधाइयां अमेरिका व दिल्ली में उनके परिवार वालों तक पहुंच गई। वे जवाब देते-देते परेशान हो गए। दरअसल, किसी ने भंडारी के ICJ में जज चुने जाने के मैसेज को ही रिसाइकल करके बतौर चीफ जस्टिस चुने जाने का मैसेज वायरल कर दिया था। जस्टिस भंडारी मंगलवार को उस समय जोधपुर में ही मौजूद थे।

जब इस वायरल दावे की पड़ताल की गई तो ये फर्जी निकला। जस्टिस भंडारी मंगलवार दोपहर ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली निकल गए। मंगलवार सवेरे ही सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हुआ, ‘न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी (जोधपुर) अगले 9 वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चुने गए। उन्होंने 193 में से 183 वोट हासिल किए। ग्रेट ब्रिटेन 71 साल से इस पद पर था। भारत के लिए गर्व का क्षण….’। जज दलवीर भंडारी के कुछ करीबी लोग भी यह वायरल मैसेज पढ़कर हैरत में पड़ गए। हलाकि, ये स्पष्ट हो गया है कि ये वायरल दावा पूरी तरह फर्जी है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश (CJ) नहीं होता बल्कि उसे सभापति या अध्यक्ष कहा जाता है।



Back to Top