जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर वोटिंग, पोलिंग बूथ पर वोटर्स की अच्छी खासी तादात

देश

2019 लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है। हुर्रियत के विरोध के बाद भी सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों पर मतदाता जुटने शुरू हो गए। 8 बजे के बाद से यहां पोलिंग बूथ पर वोटर्स की अच्छी खासी तादात देखी जा रही है। कश्मीरियों ने अलगाववादियों के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए सुबह ही मतदान केंद्र के बाहर कतार लगा ली। कई वोटर बूथ के बाहर खुशी में झूम रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी
उल्लेखनीय है कि हुर्रियत ने एक बयान जारी करते हुए जम्मू कश्मीर में गुरुवार पूर्ण बंद का आह्वान किया था। बारामूला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा भी दिन के लिए बंद कर दी गई है। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनज़र रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया इनपुट मिले हैं कि एलईडी लैस स्कार्पियो से कुछ आत्मघाती आतंकवादी निकले हैं। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को ऐसी भनक लगी है कि घाटी के सरहदी क्षेत्र के दो गाइड को फिदायीन हमलावरों की सहायता के लिए लगाया गया है। इस खूफिया जानकारी के बाद सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ को सतर्क कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर में 2 सीटों पर मतदान
प्रथम चरण के तहत जम्मू कश्मीर में 2 सीटों पर मतदान चल रहा है। जम्मू लोकसभा सीट से 24 प्रत्याशियों के मध्य चुनावी मुकाबला है। सुबह के समय यहां बूथों पर कम भीड़ दिखाई दी थी। वहीं, पूंछ में एक बूथ बिलकुल खाली दिखाई दिया, वहां केवल सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे थे। इस सीट पर भाजपा के जुगल किशोर, कांग्रेस के रमन भल्ला और नेशनल पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह मुख्य प्रत्याशियों में से हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन प्राप्त है।

Back to Top