यूपी में आज बिक रहा इस भाव पर सोना-चांदी

व्यापार

यूपी सर्राफा बाजार में 03 अप्रैल को सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राज्य में कल के सोने के भाव में जोरदार तेजी के बाद बुधवार को इसमें गिरावट आई है, जबकि चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। सोना 200 रुपये अधिक सस्ता हुआ है। हालांकि उसके बाद भी यह 69 हजार के करीब कारोबार बना हुआ है। वहीं चांदी 400 रुपये बढ़कर 79 हजार पर पहुंच गई है।

सोना इतने रुपए टूटा

लखनऊ सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम में कुछ कमी आई है। 24 कैरेट सोना 270 रुपये टूटकर 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 250 रुपये सस्ता होकर 63,500 रुपये 10 ग्राम पर चल रहा है। इससे पहले मंगलवार को इसमें जोरदार की तेजी आई थी। तब 24 कैरेट सोना 69,530 रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 63,750 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड किया। मंगलवार को शहर में सोना 900 रुपए करीब उछला था।

चांदी 400 रुपए महंगी

लखनऊ सर्राफा बाजार में लगातार चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। यह दूसरा दिन है, जब चांदी महंगी हुई है। बुधवार को शहर में चांदी 400 रुपए उछली है और 79 हजार रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले इसमें 600 रुपये तेजी आई थी और यह 78,600 रुपये किलो पर पहुंच गयी थी।

Back to Top