T20 सीरीज का पहला मैच भारत के नाम

खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच 26 नवंबर को भिड़ंत होनी है। यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ऐसे में पहले मैच में कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव के पास इस मैच में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

 

बता दें की इस समय सूर्यकुमार दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाए थे। ऐसे में सूर्यकुमार उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिहोंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार 3 अर्धशतक बनाए हैं।

 

 

सूर्यकुमार यादव ने पिछले तीन टी20 मैचों में अर्धशतक जमाए हैं। अब उनके पास सबसे ज्यादा बार ऐसा करने का शानदार मौका है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में में वो फिफ्टी बनाने में कामयाब हो जाते है तो वह 4 लगातार मैचों में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट को पीछे छोड देंगे। विराट अब तक ऐसा 3 बार कर चुके है।

Back to Top