कोरोना काल में कोई भी त्यौहार मनाना घातक

देश


कोरोना के मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. जॉन रोज ऑस्टिन जयलाल ने कहा कि किसी भी त्योहार को मनाना सही नहीं है, क्योंकि ये घातक हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि IMA सरकार से आग्रह करता है कि किसी भी तरह के सामूहिक समारोहों के संबंध में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। IMA ने बताया है की देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक 776 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है।

बता दें कि देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 37,154 नए केस मिलने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 724 नई मौतों के बाद कुल मौतों की तादाद बढ़कर 4,08,764 हो गई है। इसके अलावा 39,649 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की तादाद 3,00,14,713 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 4,50,899 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि रिकवरी रेट बढ़कर 97।22 प्रतिशत हो गया है। कोरोना वायरस के एक्टिव केस कुल मामलों के 1।46 फीसदी हैं और दैनिक सकारात्मकता दर 2।59 फीसदी है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 37,73,52,501 हो गया है।

Back to Top