छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूनिफाइड कमांड की बैठक में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूनिफाइड कमांड की बैठक में आज होंगे शामिल। बताया गया की रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में होने वाली इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में पैरामिलिट्री फोर्सेस और स्टेट पुलिस के बीच बनाये गए उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न क्रियाओं में को लेकर चर्चा होगी।

 

इस बैठक में अधिकारियो द्वारा नक्सल इलाकों में सड़क, पुल जैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। साथ ही बेहद अंदरूनी इलाकों में संचार के साधन, स्कूल,अस्पताल और बिजली जैसी जरूरतों को लेकर बातचीत होगी। साथ ही ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर तालमेल बनाने की होगी कोशिश। 

 

इसके अलावा इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था, केन्द्रीय बलों के अलावा स्टेट पुलिस को भी देखनी है लिहाजा इन इलाकों में मतदान दलों की सुरक्षा और चुनाव से पहले नक्सल घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। साथ ही पार्टी पुरे जोश के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है।

Back to Top