छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, विधायक और पांच पुलिसकर्मियों की मौत

छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले एक नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी सहित पांच पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में भाजपा विधायक मंडावी समेत पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। नक्सलियों ने इस धमाके के लिए आईईडी विस्फोट किया है। हमले में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

उल्लेखनीय है कि यहां 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि भीमा मंडावी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे।

नक्सलियों ने इस हमले को दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी के पास आईईडी ब्लास्ट कर अंजाम दिया। इस विस्फोट में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ा नुकसान होने की सूचना है। इस हमले में मंडावी और उनके पीएसओ समेत चार अन्य जवानों के मौक पर ही मारे जाने की पुष्टि हुई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआईजी (नक्सलरोधी) ने बीजेपी विधायक की मौत की पुष्टी की है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटनास्थल के लिए सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Back to Top