108 एम्बुलेंस बनी सवारी गाड़ी, एम्बुलेंस ड्राइवर ढोते है सवारी...

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को हर गरीब तक और हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लाख दावे कर ले और इसके लिए बकायदा सरकार के द्वारा 108 एंबुलेंस की व्यवस्था भी तैयार की गई है। जिससे लोगों को तत्काल स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके लेकिन जब 108 एंबुलेंस का दुरुपयोग सवारी ढोने में किया जाने लगे औऱ कमाई का जरिया बना लिया जाए तो जिम्मेदारों सवाल खड़े होना लाजमी है। ऐसा ही मामला पन्ना से सामने आया है जहाँ पर 108 एंबुलेंस सवारी ढोते हुए पाई गई। तो उसके सह चालक emt के द्वारा मीडिया के कैमरे को छीनने की कोशिश की। देखिये इस रिपोर्ट में.....

पन्ना जिले में वैसे 108 एम्बुलेंस की शिकायतें तो कई बार आती रही है। लेकिन अब 108 एम्बुलेन्स सवारी बैठालते हुए लाइव तस्वीरें मीडिया के कैमरों मे कैद की गई है। वहीं जब देखा गया कि 108 एम्बुलेंस पन्ना के डाक घर के पास सवारियों को गाड़ी बैठा कर जा रही है तो गाड़ी का पीछा किया गया और गाड़ी को रोका तो गाड़ी में 3 से 4 सवारियां बैठी हुई थी इसके बाद जब ड्राईवर ने एम्बुलेंस EMT से बात की गई तो उन्होंने पहले तो मीडिया का कैमरा ही छीनने की कोशिश की और फिर कहने लगे कि यह तो स्टाफ के लोग बैठे हैं लेकिन जब उन लोगों से पूछा गया तो उनका कोई जवाब नहीं था। अब ऐसे में एम्बुलेंस जैसी व्यवस्था को किस प्रकार कमाई का साधन बनाया जा रहा। इसकी खबर न तो जिम्मेदार अधिकारियों को हैं और न ही किसी जनप्रतिनिधियों को।


जब इस विषय पर सीएमएचओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है और एंबुलेंस जैसी व्यवस्था को कमाई का साधन नहीं बनाना चाहिए। इस पर हम भोपाल की लेटर लिखेंगे और जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Back to Top