एयर स्ट्राइक को लेकर सनी का बयान, दुश्मन कुछ करेगा तो उसको उड़ाना बेहद ही जरूरी है

बाॅलीवुड़

अभिनेता से नेता बने दिग्गज स्टार सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के कैंडिडेट हैं और गुरदासपुर सीट पर सनी देओल के आने के बाद इस सीट पर पूरे देश की निगाहें ठीके हुई हैं। वहीं हाल ही में बालाकोट पर सनी देओल की एक प्रतिक्रिया भी काफी वायरल हुई थी और इसमें सनी ने बालाकोट और सीमा पार हुई स्ट्राइक को लेकर अनभिज्ञता भी जताई थी।

जाट हूं तो दिमाग थोड़ा घूम गया था
वहीं अब एक बार फिर सनी ने इस पर कुछ कहा है। हाल ही में उनसे पूछा कि क्या आपको बालाकोट विवाद के बारे में सचमुच नहीं पता है, या उस वक्त परिस्थितियां ऐसी थीं? सनी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि मुझे कुछ नहीं मालूम हो। बस जिस वक्त ये सवाल पूछा गया उसी वक्त पापा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। पापा से जुड़े उस सवाल के चलते मेरा दिमाग थोड़ा खराब सा हो गया था। जाट हूं तो दिमाग थोड़ा तो घूम गया था।

बालाकोट को लेकर सनी का बयान
सनी आगे कहते है कि उस वक्त वह थोड़ा खो से गए थे और उनसे कुछ अनाप-शनाप भी हो गया था। वहीं आगे सनी से बालाकोट को लेकर उनके विचार पूछे गए, जिस पर सनी ने कहा कि, मैं तो मानता हूं कि दुश्मन कुछ करेगा तो उसको उड़ाना बेहद ही जरूरी है। मैंने बॉर्डर जैसे फिल्में की हैं, क्योंकि मैं हूं ही उस तरह का हूँ।

Back to Top