Air India को मिलेगा नया मालिक...

व्यापार


भारत सरकार एयर इंडिया (Air India) के लिए बोली जीतने वाले प्रत्याशी का ऐलान 15 अक्‍टूबर तक करने की तैयारी की है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वाहक के लिए अगले माह के मध्य तक विनिवेश प्रक्रिया को ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के लिए विजयी बोली के ऐलान के लिए संभावित रूप से 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई है, जबकि वाहक के लिए प्राप्त वित्तीय बोलियां इस हफ्ते कभी भी खोली जा सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार, बोली मूल्‍य का 85 फीसद हिस्‍सा एयर इंडिया के कर्ज के लिए होगा, जबकि 15 फीसद हिस्‍सा नगद में होगा। 25 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा था कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया अपनी दिशा में है और वित्तीय बोलियां खोले जाने से पहले तकनीकी बोलियों का विश्‍लेषण किया जा रहा है। एयर इंडिया के लिए टाटा संस और स्‍पाइसजेट के चीफ अजय सिंह के अलावा अन्‍य ने वित्‍तीय बोलियां सरकार के पास जमा कराई हैं।


सूत्रों ने संकेत दिया कि टाटा संस एयर इंडिया पर पकड़ बनाने के लिए सबसे आगे है, सभी बोलियों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर किया जाएगा और विजेता बोली लगाने वाले का ऐलान गृह मंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (GOM) की स्वीकृति के बाद की जाएगी।

Back to Top