आज गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच भिड़ंत

खेल

IPL 2022 की पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर चल रही गुजरात टाइटंस (GT) शुक्रवार को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के इरादे से उतारेगी। गुजरात टाइटंस 10 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर बनी हुई है, जबकि मुंबई नौ मैचों में एक जीत के साथ 10 टीमों में अंतिम पायदान पर है। गुजरात पिछला मैच हारकर और मुम्बई पिछला मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरने जा रही हैं 

 

MI ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए IPL 2022 में अपना खाता खोला था। मुंबई इंडियंस की टीम अपने अंतिम मैचों में भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में विपक्षी टीमों को उनके खिलाफ सावधान रहकर खेलना होगा। ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी को अच्छी लय मिली है और राजस्थान के खिलाफ ईशान किशन अच्छे नज़र आए। रोहित शर्मा को अपनी बैटिंग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 

 

 

 

दूसरी तरफ GT को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मात दी थी, मगर वे पॉइंट टेबल में टॉप पर हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के करीब हैं। हालांकि, वे मुंबई इंडियंस को हल्के में नहीं ले सकते। क्योंकि वे किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। सालों से MI के एक भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नहीं चाहेंगे कि उनकी नई टीम टूर्नामेंट के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर रफ़्तार खो दे।

 

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, हरदीम पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान

 

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी

Back to Top