2000 रुपए के नोट को लेकर RBI ने जारी किया ये बड़ा अपडेट

देश, व्यापार

देश में 2000 का नोट चलन से बंद हो चुका है। अब इस नोट लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

आरबीआई ने इस नोट को लेकर एक नया अपडेट दिया कि बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण 2000 रुपए के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा आपको नए महीन की पहली तारीख को नहीं मिलेगी। यानी ये सुविधा 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होगी।

आरबीआई की ओर से एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। आरबीआई ने बताया कि 1 अप्रैल, 2024 को ये सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन मंगलवार को केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में ये सुविधा बहाल हो जाएगी। 

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 19 मई, 2023 को दो हजार रुपए मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को चलन से हटाने का ऐलान किया था। बैंक ने दो हजार के नोट को बैंकों में जमा कराने या दूसरे मूल्य के नोटों से बदलने को कहा गया था। इस प्रकार की सुविधा 19 कार्यालयों में दी गई है।

Back to Top