हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी का निमंत्रण ठुकराया

देश

कोलकाता में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सचिवालय में बैठक का सीएम ममता बनर्जी का निमंत्रण ठुकरा दिया और कहा है कि सीएम ममता बनर्जी को पहले माफी मांगनी होगी। डॉक्टरों की हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही। सीएम ममता बनर्जी ने गतिरोध का हल निकालने के लिए राज्य सचिवालय में डॉक्टरों को बैठक में बुलाया था।

हड़ताल पर उतरे डॉक्टरों  का क्या है कहना?

एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अपने दो सहकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर उतरे डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा है कि ममता बनर्जी को बिना किसी शर्त के डॉक्टरों से माफी मांगनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हड़ताल वापस लेने के लिए प्रदेश सरकार के सामने छह शर्तें भी रखी हैं।

संयुक्त फोरम के प्रवक्ता के मुताबिक

जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त फोरम के प्रवक्ता अरिन्दम दत्ता ने प्रेस वालों से बात करते हुए कहा है कि, ‘हम बैठक के लिए सीएम ममता बनर्जी के आमंत्रण पर राज्य सचिवालय नहीं जाएंगे। सीएम ममता बनर्जी को खुद नील रत्न सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आना होगा और एसएसकेएम अस्पताल में गुरुवार को अपने दौरे के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगनी होगी। दत्ता ने कहा कि, ‘‘अगर ममता एसएसकेएम जा सकती हैं तो वह एनआरएस भी आ सकती हैं...वरना आंदोलन जारी रहेगा।

Back to Top