मप्र : विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के विधायक का इस्तीफा

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है, डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा है। दूसरी ओर विधायक बिसाहू लाल सिंह के लापता होने की परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिछले दिनों राज्य के 10 विधायक गायब हो गए थे, कांग्रेस ने भाजपा पर इन विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था। इनमें से छह विधायक वापस भोपाल लौट आए थे, चार विधायक अब भी भोपाल नहीं लौटे है। डंग ने गुरुवार की रात को विधानसभाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा भेज दिया है।

डंग का आरोप है कि वे मंदसौर जिले के सुवासरा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, मगर उनकी बात कोई मंत्री और अधिकारी नहीं सुन रहा है। इससे परेशान होकर वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह ने टीटी नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बिसाहू लाल सिंह दो मार्च की शाम को पांच बजे रायपुर के लिए निकले थे, वे अब तक रायपुर नहीं पहुंचे हैं, करीबी रिश्तेदारों से पता किया मगर कुछ पता नहीं चला। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Back to Top