आम आदमी पर महंगाई की मार, इन चीजों के दामों में होगी बढ़ोत्तरी

देश

आम आदमी पर और ज्यादा महंगाई की मार पड़ते हुए नजर आ रही है। दरअसल उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के सामानों के लिए जेब ढीली करने का मन बना लेना चाहिए क्योंकि ऐसा होने वाला है। जी दरअसल एफएमसीजी कंपनियां (FMCG Companies) कीमतों में बढ़ोतरी के एक और दौर पर विचार कर रही हैं। बताया जा रहा है गेहूं (Wheat), पाम तेल (Palm Oil) और पैकेजिंग सामग्री (Packaging Materials) जैसे कमोडिटीज के बढ़े भाव को कम करने लिए कंपनियां रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

Back to Top