अब यूनिकॉर्न की दुनिया में भारत तेज उड़ान पर : पीएम मोदी

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया। वहीं इस दौरान PM मोदी ने कहा, ‘देश दिसंबर मे नेवी डे और आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाने जा रहा है।' इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘हमेशा की तरह ही इस बार भी मुझे NaMo App पर और MyGov पर आप सबके ढ़ेर सारे सुझाव भी मिले हैं। मुझे अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हुए आप लोगों ने अपने जीवन के सुख-दुख भी मुझसे साझा किए हैं। सुझाव देने वालों में बहुत सारे नौजवान और छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। मुझे वाकई बहुत अच्छा लगता है कि 'मन की बात' का हमारा ये परिवार निरंतर बड़ा तो हो ही रहा है, मन से भी जुड़ रहा है और मकसद से भी जुड़ रहा है और हमारे गहरे होते रिश्ते हमारे भीतर निरंतर सकारत्मकता का एक प्रवाह कर रहा हैं।’

 

वहीं आगे उन्होंने कहा, 'जालौन में एक पारंपरिक नदी है- नून नदी। नून यहां के किसानों के लिए पानी प्रमुख स्रोत हुआ करती थी। लेकिन धीरे-धीरे नून नदी लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई। जालौन के लोगों ने इस स्थिति को बदलने का बीढ़ा उठाया। आज इतने कम समय में ये नदी फिर जीवित हो गई है। मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में नहीं जाना चाहता हूं। मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं। मेरे लिए प्रधानमंत्री पद सत्ता के लिए नहीं है, सेवा के लिए है।'

 

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'स्टार्टअप की दुनिया में आज भारत विश्व में एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है। साल दर साल स्टार्टअप को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है। ये क्षेत्र बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। देश के हर छोटे-छोटे शहर में भी स्टार्टअप की पहुंच बढ़ी है। आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी कि अब यूनिकॉर्न की दुनिया में भी भारत तेज उड़ान भर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल एक बड़ा बदलाव आया है। सिर्फ 10 महीनों में ही भारत में हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बना है।'

Back to Top