जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार

देश

कोरोनाकाल के बीच देश की अर्थव्यवस्था के नजरिये से एक अच्छी खबर मिली है। जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार के जारी ताजा आंकड़ों के अऩुसार, लगातार सातवें महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार गया है। सरकारी खजाने के हिसाब से ये एक अच्छी खबर है। क्योंकि कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ रही है।

रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन से साफ है कि कोरोना जैसी महामारी में भी देश की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। अप्रैल माह में भी जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार 3 सौ 84 करोड़ रुपये रहा है।


केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2021 में 1,41,384 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन में से सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये,एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये और आईजीएसटी कलेक्शन 68,481 करोड़ रुपये रहा है।

Back to Top