हाईवे पर एक साथ चहलकदमी करते दिखे 5 शेर

देश

वैसे तो शेर का घर जंगल ही होता है, किन्तु जब वह इंसानी बस्ती में दिखाई दे जाते हैं, तो लोग दहशत में आ ही जाते हैं। वह भी एक-दो नहीं बल्क‍ि 5 शेर, एक लाइन में चलते हुए नज़र आएं तो इंसान की हालत पतली होना लाज़मी है। ऐसा ही मंज़र देखने को मिला है गुजरात में राजुला-अमरेली-पिपावाव हाइवे पर, जहां अचानक से एक साथ पांच शेर रात के समय टहलते हुए दिखाई दिए।



वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से हाइवे पर रात के समय कम लोगों आना-जाना रहता है, ज‍िस वजह से शेर अब हाइवे पर टहलते हुए नज़र आ रहे हैं। वैसे भी इस वक़्त मानसून का मौसम चल रहा है और शेरों की मैट‍िंग का समय चल रहा है। ऐसे में शेर जंगल को छोड़कर सड़कों पर आ ही जाते हैं, किन्तु वे हाइवे पर द‍िखें, ऐसा कम ही नज़र आता है।

 


बता दें कि मैट‍िंग के वक़्त शेरों का व्यवहार बहुत ही खतरनाक हो जाता है। अमरेली में शेरों की संख्या 400 से अधिक हो गई है, ऐसे में श‍िकार की भी कमी हो जाती है। तब शेर अक्सर इंसानों की बस्ती को तरफ रुख करते हैं जहां वह घरेलू पशुओं का श‍िकार कर अपनी भूख शांत करते हैं।

 

 

Back to Top