सरकारी अस्पतालों के मरीजों के लिए अच्छी खबर, 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हड़ताल ली वापस

मध्यप्रदेश

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। कमलनाथ सरकार के आग्रह पर 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल को फिलहाल वापस ले लिया है। डॉक्टर सातवां वेतनमान सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 24,25 और 26 जुलाई को हड़ताल पर जाने वाले थे। इस हिसाब से प्रदेश के 3300 शिक्षक सामूहिक अवकाश यानि की हड़ताल पर चले जाते।

अब 26 जुलाई को तय होगी हड़ताल की डेट
बहरहाल डॉक्टर अब 26 जुलाई को तय करेगें कि वह हड़ताल पर जाएं या नहीं। दरअसल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर और जबलपुर सहित सात नए मेडिकल कॉलेज रतलाम, विदिशा, दतिया, खंडवा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और शहडोल के मेडिकल कॉलेजों के टीचर्स सातवां वेतनमान की मांग कर रहे थे। साल 2018 में मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन मांगों को लेकर चर्चा की थी। लेकिन निराकरण नहीं हो पाया था।

चिकित्सा शिक्षक सामूहिक अवकाश पर
26 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री का घेराव भी किया गया था। साथ ही एसोसिएशन के कॉल पर 17 जुलाई 2019 को 3300 चिकित्सा शिक्षक सामूहिक अवकाश पर चले भी गए थे। लेकिन 24 से 26 जुलाई तक 3 दिन का सामूहिक अवकाश मामले में कमलनाथ सरकार से डॉक्टर की बातचीत सार्थक रही है। इसीलिए फिलहाल उन्होनें अपने अवकाश को टाल दिया है। लेकिन ये भी कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो वह 15 दिन बाद 10 अगस्त को सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा।

 

Back to Top