मोटर मोटर व्हीकल : सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट कहा, केंद्र सरकार जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करे..

मध्यप्रदेश

पूरे देश में आया नया मोटर मोटर व्हीकल एक्ट सुर्ख़ियों में बना हुआ है। मंदी के दौर में लोगों की जेब पर भारी पड़ने वाले इस एक्ट ने जनता का जीना मुहाल कर रखा है। सोशल मीडिया पर भी इस एक्ट को लेकर काफी मीम्स बन रहे हैं। इसी एक्ट के बारे में बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार को जुर्माने के बारे में एक बार फिर से विचार करना चाहिए ताकि मंदी के दौर में लोगों की जेब पर भारी बोझ न पड़े।

कमलनाथ ने किया ट्वीट
कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सड़क हादसों को रोकना और लोगों की जान की हिफ़ाजत हम भी चाहते है पर यह भी देखना चाहिये कि जुर्माना अव्यवाहरिक ना हो,लोगों की क्षमता के अनुरूप हो,भारी मंदी का दौर चल ही रहा है। केंद्र सरकार जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करे और लोगों को राहत प्रदान करे। हम भी इसका अध्ययन करवा रहे है।

मंत्री ने केंद्र सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान बताया
वहीं राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान करार देते हुए कहा है कि इस एक्ट में लगने वाले अधिकतर जुर्माने की रकम आम आदमी की आदमनी के बराबर है। ऐसे में मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करूंगा कि कैसे इस बोझ को कम किया जा सकता है।

Back to Top