योग गुरु बाबा रामदेव का बृजभूषण पर हमला

देश

भीलवाड़ा: बीते 1 महीने से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों के समर्थन में तमाम सियासी दल, संगठन एवं खिलाड़ी निरंतर आगे आ रहे हैं। इस बीच योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी यौन शोषण के अपराधी बृजभूषण सिंह का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार व्यभिचार के इल्जाम लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है।

 

राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे स्वामी रामदेव ने कहा, 'देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना तथा कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार व्यभिचार के इल्जाम लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे व्‍यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। वह रोज मुंह उठा-उठाकर बार-बार मां बहन बेटियों के बकवास कर रहा है यह बहुत ही निंदनीय है ये कुकृत्‍य है और पाप है।'

 

वहीं हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) भी पहलवानों के समर्थन में आ गई है तथा उसने संसद के नए भवन के लोकार्पण समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, '28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन के लोकार्पण समारोह का दिल्ली में जंतर मंतर पर आंदोलित पहलवानों के समर्थन में और पहलवानों के सम्मान में बहिष्कार करता हूं, मुझे अफसोस के साथ यह बोलना पड़ रहा है कि आज हमारे देश के विख्यात पहलवान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया और पद्म अवॉर्ड एवं अर्जुन अवॉर्ड जैसे अहम सम्मानो से सरकारों ने सम्मानित किया। उन्हें मजबूरन एक माह से ज्यादा वक़्त से देश की राजधानी में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है क्योंकि पूरी केंद्र सरकार एक बाहुबली सांसद के आगे नतमस्तक है।'

Back to Top