करण जौहर को इस ट्रांसजेंडर मॉडल ने बोला गे...

बाॅलीवुड़

एमटीवी क्रंच, इमोशनल अत्याचार और ऐस ऑफ़ स्पेस जैसे रियलिटी शो में दिखाई दे चुकीं पहली ट्रांसजेंडर मॉडल निक्की चावला एक टॉक शो लेकर आई हैं। उनका टॉक शो ऐसा शो है जहां वो उन लोगों से बातचीत करती हैं जो अपनी असली पहचान दुनिया के सामने लाने से हिचकिचाते हैं। आपको बता दें कि इस टॉक शो को वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव करती हैं। अब हाल ही में उन्होंने पूजा शर्मा के साथ लाइव किया जो कि ट्रांसजेंडर होने के साथ ही एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। इसी के साथ वह मुंबई लोकल ट्रेन में अपने डांस से सबको हैरान करती हैं।

एक मशहूर वेबसाइट से ख़ास बातचीत में निक्की चावला ने अपने इस टॉक शो के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, "मेरा बहुत मन था कि मैं भी एक ऐसा टॉक शो करूं जिससे ज़रूरतमंद लोगों की मदद हो सके, अपने बारे में बात कर सकूं और साथ ही लोगों का एंटरटेनमेंट भी करूं। अपने इंडिया में जितने भी टॉक शो हैं वो या तो फिल्मों को प्रमोट करते हैं या सिर्फ खुद को प्रमोट करने के लिए हैं। यहां बाकी चीज़ों के बारे में कोई भी बात नहीं करता और मैं इतनी पॉपुलर तो हूं नहीं कि कोई चैनल इस चीज़ को सपोर्ट करे।''

इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस शो को लेकर बात की। जी दरअसल साल 2015 में वह बिग बॉस के घर में एंट्री करने वालों की लिस्ट में फाइनलिस्ट थीं। लेकिन उनके सपनों पर पानी फिर गया। उन्होंने बातचीत में बताया, ''साल 2010 में जब मैं इस इंडस्ट्री में नई थी तब मेरा सपना था कि जब मैं बिग बॉस में जाऊंगी और वहां अपनी पुरानी पिक्चर्स सबको दिखाऊंगी। मुझे बिग बॉस से 2015 से ऑफर आ रहे हैं और 2017 में तो मैं घर में एंट्री करने वालों की लिस्ट में फाइनलिस्ट भी थी। मैं इस इंडस्ट्री में नई थी और सच कहूं तो मुझे पॉलिटिक्स समझ में भी नहीं आती है। कास्टिंग वाले ने ऐसा पॉलिटिक्स किया कि मेरा नाम कैंसल करवाकर अपनी गर्लफ्रेंड बंदगी को कास्ट किया।''

वही आगे उन्होंने कहा, ''उस समय ये जानकर मेरा मन बहुत खट्टा हो गया था इस इंडस्ट्री से। हालांकि बिग बॉस बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपकी इमेज बाहर क्या निकलकर आ रही है वो आपके हाथ में नहीं है। मैं बिग बॉस के घर जाने से डरती तो हूं लेकिन मैं वहां इसलिए जाना चाहती हूं क्योंकि मुझे दुनिया के सामने जो एक कम्युनिटी की गलत छवि बनी है उसको मैं इम्प्रोवाइज करना चाहती हू। अगर इस साल बिग बॉस का ऑफर मिला ज़रूर करेंगे पर मेरी भी शर्ते हैं। उस समय भी मैंने उनको एक ही बात बोली थी कि आप मुझे तीन चीज़ें दीजिये पैसा, चांस और फेथ। ये तीन चीज़ें जब आप मुझे देंगे तो मैं गारंटी देती हूं कि मेरा जैसा एंटरटेनर आपके शो में आया ही नहीं होगा।"

वैसे निक्की के बारे में बात करें तो उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म कालाकाण्डी को ठुकराया है और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारे रोल्स ऑफर हुए हैं लेकिन मैं थोड़ी सेलेक्टिव हूं क्योंकि मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती हूं। सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकाण्डी' मना करने के पीछे भी यही रीज़न था। पहले उन्होंने बताया कि ट्रांसवुमन प्रॉस्टिट्यूट का रोल है वहां जाकर पता चला कि वो रोल शीमेल प्रोटीट्यूट का है जो हायतौबा, हाय-हाय जानू करते हैं, ऐसे रोल मुझे नहीं करने हैं। ये जो करण जौहर हैं और भी कई हैं जो गे होने के बावजूद अपनी फिल्मों में अपनी कम्युनिटी को गलत दिखाते हैं, मज़ाक उड़ाते हैं। ऐसे रोल्स के लिए मुझे चाहे 1 करोड़ भी ऑफर हो तो भी मैं लात मारूंगी।''

Back to Top