UP और मध्य भारत सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश, देश Jul 05, 2024मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही बीते सप्ताह दिल्ली समेत कई प्रदेशों में जोरदार बारिश हुई। हालांकि, इसके बाद उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। अब मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी। इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय से 6 दिन पहले ही पूरे देश में फैल गया है।
आमतौर पर मॉनसून 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है, किन्तु इस वर्ष यह तेजी से आगे बढ़ा तथा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और कई अन्य प्रदेशों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो सप्ताहों में देश में व्यापक बारिश की संभावना है, विशेष रूप से पश्चिमी तट और उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। IMD के अनुसार, मौसम की अनुकूल परिस्थितियां मध्य भारत में बारिश में बढ़ोतरी का संकेत दे रही हैं। हालांकि, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर) में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
बीते हफ्ते हुई बारिश के आंकड़ों के मुताबिक, जून के आखिरी और जुलाई के शुरुआती हफ्ते में औसत से 32% अधिक बारिश हुई, जबकि मानसून के मौसम में अब तक कुल मिलाकर 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। ये आंकड़े इस वर्ष के मॉनसून की अनियमितता को दर्शाते हैं। प्रशांत और हिंद महासागर में तटस्थ स्थितियां देखी गई हैं, किन्तु मौसम विज्ञानियों ने वर्ष के अंत में ला नीना के प्रभाव की संभावना जताई है, जो मौसम को और प्रभावित कर सकता है।