उत्तराखंड तकनीकी विवि में साइबर सुरक्षा व रोबोट बनाना सीखेंगे छात्र

उत्तराखंड

नई शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) संबद्ध कॉलेजों के बी.टेक छात्रों को कई नए रोचक विषय भी पढ़ाएगा। इसके लिए विवि ने साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे अहम विषय पाठ्यक्रम में जोड़ने का फैसला लिया है।

इससे छात्र साइबर सुरक्षा के साथ ही रोबोट बनाना सीख सकेंगे। एकेडमिक काउंसिल से भी इन विषयों को मंजूरी मिल चुकी है। यूटीयू की ओर से नई शिक्षा नीति का अध्ययन कर तकनीकी व मैनेजमेंट कोर्स के पाठ्यक्रम में आवश्यक संशोधन करने की कवायद शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में यूटीयू ने शुरुआती चरण में बी.टेक कोर्स में साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत चार नए विषय शामिल किए हैं। यह विषय बी.टेक में पांचवें, छठवें, सातवें व आठवें सेमेस्टर में वैकल्पिक विषय के रूप में होंगे।
विवि ने इसी सत्र 2020-21 से नए विषयों को लागू करने की तैयारी कर ली है। साइबर सिक्योरिटी विषय के जरिए छात्रों को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। ताकि, छात्र साइबर अपराधों को रोक सकें।

Back to Top