सिक्किम में आफत की बारिश !

देश


पहाड़ों में बीते 3 दिनों से तेज बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सिक्किम में भूस्खलन के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तीस्ता की तरफ बहने वाली सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं, जो पहले की तरह पास की नदी के किनारे से आगे निकल गई थी।

सिलीगुड़ी के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति थी, मगर बाद में वहां के हालात सामान्य हो गए। महानंदा नदी जो उत्तर बंगाल की एक मुख्य नदी है, तीस्ता में जल स्तर के तेजी से बढ़ने की वजह से उफान पर है। फिलहाल सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में निरंतर हो रही बारिश के दौरान लोगों से घरों में रहने की गुजारिश की है। वहीं अलग-अलग स्थानों से रोड ब्लॉक और भूस्खलन जैसी खबरें सामने आ रही हैं।

बता दें कि उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश की वजह से विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है, यहां तक कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाकों में गंगा के बेसिन के ऊपर कम दबाव की प्रणाली विकसित हुई है। पूर्वोत्तर के बाकी हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन सिक्किम में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।

Back to Top