एक बार फिर से राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे चुनावी रैली का आगाज
देश Apr 03, 2024प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट के कोटपूतली चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से राजस्थान आएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान होने से पहले वह पांच अप्रैल को चूरू आएंगे।
ये यहां पर भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र झांझडिय़ा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। देवेंद्र झांझडिय़ा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राहुल कस्वां की बड़ी चुनौती है। राहुल कस्वां भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
इस बार इस सीट पर भाजपा को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। पीएम मोदी इसके बाद शनिवार को नागौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। उनके सामने हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।